हरिद्वार – अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने दो निर्माणाधीन भवन को सील किया है।
बता दें कि कंपाउंडिंग से अधिक भवन का निर्माण करने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एक्शन मोड में कार्यवाही करते हुए दोनों भवनों पर सील लगा दी है। इस दौरान हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम भी उनके साथ रही।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रति दिन 10 नोटिस काटने के निर्देश देने के बाद अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए बागडोर स्वयं संभाल ली है। तो इसी क्रम में आज सुबह ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने सिविल लाइंस स्थित एक पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया है।
इसके साथ ही सिविल लाइन शिव मंदिर के सामने बन रही है एक बिल्डिंग को भी सील करने की कार्यवाही जॉइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा की गई है।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने कहा कि दोनों का नख़्शा तो पास था लेकिन इनके द्वारा कंपाउंडिंग करवाई गई थी। और अब उसके अतिरिक्त भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था इसलिए इन दोनों भवनों को सील किया गया है।