अवैध अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश अतिक्रमण जल्द हटाए

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ और अर्धकुंभ के साथ कई बड़े गंगा स्नान मेलो का आयोजन होता है। लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। हरिद्वार में सबसे बड़ी समस्या अवैध अतिक्रमण से लगने वाला जाम होता है। इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर अब सख्त नजर आ रहा है।

हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया है। आज जिलाधकारी विनय शंकर पांडे द्वारा उत्तरी हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि अवैध अतिक्रमण का चिन्हित करण किया जा रहा है। उनको निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द वो अपना अवैध अतिक्रमण को हटाए नहीं तो जेसीबी के माध्यम से बल पूर्वक हटाया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है अतिक्रमण हटते ही सड़कों के चौड़ीकरण की कार्रवाई करें। हरिद्वार दक्ष मंदिर के आसपास भी अवैध अतिक्रमण का चिन्हित करण किया जा रहा है। अपर रोड पर हुए अतिक्रमण को सोमवार को हर कीमत पर हटाया जाएगा क्योंकि हरिद्वार में लाखों लोग देश विदेश से आते हैं। अवैध अतिक्रमण से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अधिकारी का कहना है कि सिंचाई विभाग की कुछ जमीनों पर अवैध पार्किंग बनाई गई है इसमें से कुछ मामले हाई कोर्ट में चल रहे थे। उनको हाई कोर्ट द्वारा भी रिलीव नहीं मिली, मेरे द्वारा अधिकारी को निर्देशित किया गया है जल्द जगह खाली करवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here