हरिद्वार – हरिद्वार में जिला प्रशासन की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासनिक टीम ने हरिद्वार के आर्यनगर के पास बीच रोड़ पर स्थित मजार को ध्वस्त कर दिया।
सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीएम पूरन सिंह राणा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया। इसके साथ ही सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे बने एक मंदिर को भी प्रशासनिक टीम ने ढाह दिया।
इस दौरान एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई का विरोध करके किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी।