अलविदा : पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज…..

दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़लाए लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी। सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त वेंकैया नायडू फफक-फफक कर रो पड़े। वहीं मनीष सिसोदिया, शरद यादव, अशोक गहलोत, बिप्लब देव, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने भी सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी। बता दें भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया। 67 साल की सुषमा स्वराज को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here