उधम सिंह नगर/काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू की गिरफ्तारी को लेकर और न्यायालय के अनुपालन में आज लगभग पुलिस ने सात वारंटीओं को विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पकड़े गए वारंटीओं में अमर सिंह, जसवीर सिंह, शमशेर सिंह, मनजीत सिंह, सुखबीर सिंह, मलकीत सिंह जितेंद्र निवासीगढ़ कुंडेश्वरी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी वारंटी अलग-अलग मामलों में पुलिस को चकमा देते चले आ रहे थे। आज पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।