अलगाववादी नेता ने किया नजरबंदी का उल्लघन

0
796

 

Kashmiri Muslim protesters shout slogans against India during a protest in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Wednesday, Aug. 17, 2016. Curfew and protests have continued across the valley amidst outrage over the killing of a top rebel leader by Indian troops in early July, 2016. (AP Photo/Dar Yasin)

श्रीनगर: अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी ने नजरबंदी का उल्लंघन करते हुए जुलुस निकालने की कोशिश की. हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज ने अपने समर्थकों के साथ निगीन स्थित आवास से कूच किया था लेकिन उन्हे पुलिस ने आधे रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया.दोनो ही कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह यूएनएमओजी के कार्यालय तक जुलूस निकालने में नाकाम रहे.

दूसरी ओर  गिलानी ने अपने हैदरापोरा स्थित आवास से यूएनएमओजी कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास किया था. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया और फिलहाल हुमहमा थाने में रखा है. हिरासत में लिए जाने से पहले गिलानी ने अपने घर के बाहर भी धरना दिया था.

अलगाववादियों ने कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और उसे सुलझाने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाने के लिए उसके कार्यालय तक जुलूस निकालने का फैसला किया था. पुलिस अधिकारियों ने श्रीनगर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की थी और यूएनएमओजी कार्यालय तक जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here