अलकनंदा नदी में गिरी कार ,तीन लोगों की मौत

car-accident-alaknanda

रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है।

हादसा आज सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से आठ किलोमीटर गौचर की ओर रतूड़ा पुलिसलाइन के पास हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।

पुलिस ने कार सवार तीन लोगों के शव नदी से निकाले। शवों की शिनाख्त रतूड़ा स्थित पीएनबी के बैंक मैनेजर राहुल कुमार के रूप में हुई, जबकि अन्य दो शवों की पहचान बैंक कर्मचारी अमित शाह और आइटीबीपी के जवान पंकज के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here