अरुणाचल हाइड्रो प्रोजेक्‍ट में सामने आया भ्रष्‍टाचार का मामला,रिजिजू बोले- खबर प्लांट करने वाले जूते खाएंगे..

0
1202

47275-wdybjolquj-1481612529

बांध के निर्माण में भ्रष्‍टाचार विवाद में केंद्र सरकार पर इस बार बड़ा हमला किया गया है। सत्ता में आने के बाद संभवता यह पहला मामला है जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री किरेन रिजुजू  का नाम आया है।  मामला सामने आने के बाद मोदी सरकार की चारों ओर से आलोचनाए शुरू हो गई है।

मामला ये हैं….भाजपा पर उठे कई सवाल

‘द इंडियन एक्‍सप्रेस’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्‍ट के तहत दो बांधों के निर्माण में कथित रूप से भ्रष्‍टाचार किया गया. ये अरुणाचल प्रदेश के सबसे बड़े प्रोजेक्‍टों में शुमार है. इसका निर्माण सार्वजनिक उद्यम नार्थ ईस्‍टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (एनईईपीसीओ) द्वारा किया जा रहा है. किरेन रिजीजू के कजिन गोबोई रिजीजू भी इस प्रोजेक्‍ट में कांट्रैक्‍टर हैं.

इस कंपनी के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) सतीश वर्मा ने अपनी 129 पेज की रिपोर्ट में गोबोई रिजीजू, कंपनी के चेयरमैन, मैनेजिंग डाइरेक्‍टर समेत कई शीर्ष अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए. यह प्रोजेक्‍ट अरुणाचल के वेस्‍ट कामेंग जिले में पड़ता है. इसी संसदीय सीट से किरेन रिजीजू सांसद हैं.
सीवीओ ने इस साल जुलाई में अपनी रिपोर्ट सीबीआई, सीवीसी और ऊर्जा मंत्रालय को भेजी थी. उसमें कहा गया था कि कांट्रैक्‍टर, एनईईपीसीओ अधिकारियों और वेस्‍ट कामेंग जिला प्रशासन की मिली-भगत से भ्रष्‍टाचार किया गया. इसमें एनईईपीसीओ और सरकारी फंड के तकरीबन 450 करोड़ रुपये तक के फ्रॉड की बात कही गई.

रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई ने दो बार औचक निरीक्षण किया लेकिन अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई. इस रिपोर्ट के सामने के बाद गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश वर्मा का त्रिपुरा में सीआरपीएफ में ट्रांसफर कर दिया गया.

घोटाले में मुख्‍य रूप से यह बात निकलकर आई कि बांध के निर्माण के लिए बोल्‍डर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के नाम पर कांट्रैक्‍टर ने फर्जी और बढ़ा-चढ़ाकर बिलों को पेश किया. इसमें मुख्‍य रूप से पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (पीईएल) के तमाम बिल फर्जी पाए गए. इस कांट्रैक्‍टर फर्म से गोबोई रिजीजू भी सब-कांट्रैक्‍टर के रूप में जुड़े थे.

किरेन रिजीजू की प्रतिक्रिया

इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किरेन रिजीजू ने कहा, ”जिन्‍होंने भी ये स्‍टोरी प्‍लांट की है, ये बेहद शर्मनाक है? जिन्‍होंने भी इन खबरों को प्‍लान किया है, वे यदि वहां आ जाए जहां हम हैं तो उनको चप्‍पल से जवाब मिलेगा. क्‍या यह भ्रष्‍टाचार है कि हम लोगों की सेवा करना चाहते हैं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here