चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को कल शाम एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद देर रात उनकी हालत गंभीर बताई गई. उन्हें तुरंत आईसीयू में एडमिट किया गया. और उन्हें एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मैम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) डिवाइस पर रखा गया है, ताकि वह सांस ले सकें.
जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हो गए. पूरी रात समर्थक अस्पताल के बाहर रहे और रोते-बिलखते दिखे. इससे पहले 22 सितंबर को उन्हें बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो लगभग दो महीने आईसीयू में रहीं थीं.