अमेरिका के दो शहरों में 24 घंटे के भीतर दो भारतीयों पर हमला,कहा- अपने देश वापस जाओ’

0
885
अमेरिका में शनिवार को एक और भारतीय पर हमला किया गया. केंट शहर में 39 वर्षीय सिख दीप राय की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई, हालांकि उनकी जान बच गई. हमला करने वाला गोली चलाने के बाद चिल्लाता रहा कि ‘अपने देश वापस चले जाओ’.
सियाटल टाइम्स के मुताबिक जिस समय गोली चलाई गई सिख व्यक्ति अपने घर के बाहर  मोटरसाइकिल पर कुछ काम कर रहे थे और तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उन्हें धमकाया व् गोली चला दी जो उनकी बांह में लगी.

पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई. पीड़ित का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति ने ‘अपने देश वापस जाओ’ जैसी बातें कही थी जिसके बाद उसने पीड़ित की बाजू में गोली मार दी. पीड़ित के अनुसार हमलावर छह फुट लंबा एक श्वेत आदमी था और उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को एक नकाब से ढका हुआ था.

केंट पुलिस प्रमुख ने कहा कि सिख व्यक्ति को हालांकि कोई ‘जानलेवा चोट नहीं आई’ है लेकिन वे ‘इसे एक बेहद गंभीर घटना के तौर पर देख रहे हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया कि केंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए एफबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क किया है.

सुषमा स्वराज ने इस मामले में ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने पीड़ित के पिता से बात की है. उन्होंने लिखा – ‘भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय पर हुए हमले के बारे में जानकर दुख हुआ. मैंने पीड़ित के पिता सरदार हरपाल सिंह के पिता से बात की है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को कंधे पर गोली लगी है, वह अस्पताल में है और खतरे से बाहर है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here