
नई दिल्ली: अमूल्य पटनायक दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. पटनायक अभी तक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात थे. महिलाओं के साथ-साथ नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले क्राइम के बाद उनकी काउंसलिंग आदि करने के लिए ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में प्रतिधि नाम से एक एनजीओ का गठन का श्रेय भी अमूल्य पटनायक को ही जाता है. उन्हें प्रेजिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल से सम्मानित भी किया जा चुका है.
अमूल्य वह उड़ीसा के रहने वाले हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर की दौड़ में दीपक मिश्रा का नाम भी शामिल था. वह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और पटनायक से सीनियर हैं.
स्पेशल सीपी (एडमिन) के पद पर तैनात 1985 बैच के आईपीएस अफसर अमूल्य पटनायक के नाम कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं. वह ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन भी रहे. उनके कार्यकाल में क्राइम की इन्वेस्टिगेशन नई ऊंचाइयों पर पहुंची.
आलोक वर्मा के जाने के बाद से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद खाली था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद की रेस में दो और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपक मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल था.