खुद को योगी और कोई बैंक अंकाउट न होने वाली बात कहने वाले आर्चाय बालकृष्ण देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए है। हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2016 में बालकृष्ण को अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में 25वें स्थान पर रखा गया है। यानी योगी बालकृष्ण भी अब बेशुमार दौलतमंद लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके है। उनकी संपत्ति 25,600 करोड़ बतायी जा रही है।
बाबा रामदेव के सहयोगी और सबसे विश्चासपात्र बालकृष्ण की संपत्ति का बारे में जबसे लोगों को पता चला है तो सबके होश उड़ गए है। जब भी बालकृष्ण से उनकी संपत्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बैंक में अंकाउट तक न होने की बात कही। अब हारून इंडिया लिस्ट में बालकृष्ण की संपत्ति के बारे में बताया है। साथ ही 339 उद्योगपतियों की सूची में 25 वें स्थान पर भारत के अमीर व्यक्तियों में शामिल किया है।
पतंजलि का टर्नओवर लगभग 5000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का है। इसके साथ ही बालकृष्ण की पतंजलि में 94 प्रतिशत की हिस्सेदारी बतायी जाती है। अनुमान है कि अगले साल तक पतंजलि का टर्नओवर दुगना हो जाएगा। अब अंदाजा लगा सकते है कि कैसे योगी मालामाल हो रहे है।