अमित शाह का सपा पर हमला, कहा- कुनबा सुधार लो प्रदेश की बात बाद में करना

0
718

amit-shah_

नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी के सबसे बड़े सियासी कुनबे में मची हलचल को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. सियासी दलों की पूरी नजर मुलायम परिवार और समाजवादी पार्टी की गतिविधियों पर है. इस बीच चाचा(शिवपाल यादव)-भतीजे(अखिलेश यादव) के बाद अब पिता मुलायम सिंह और सीएम बेटे के बीच के हालात भी कुछ ठीक नहीं लग रहे. इसबीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलायम के कुनबे की कलह पर हमला बोल दिया है.

उन्होंने कह दिया है कि ‘अखिलेश यादव अपने परिवार की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. वे प्रदेश की कैसे संभालेंगे.’ शाह ने कहा कि ‘पहले कुनबा सुधार लो प्रदेश की बात बाद में करना.’ इससे पहले भी पारिवारिक कलह बर बीजेपी की ओर से बयान आते रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने भी बड़ा निशाना साधा है. कांग्रेस ने तो कह दिया है कि अब मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी ने हार मान ली है.

गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने एक चौंकाने वाले बयान में आज साफ कर दिया कि अखिलेश यादव चुनाव में उनकी पार्टी का चेहरा नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि चुनाव में जीतने वाले सपा विधायक यह तय करेंगे कि आखिर कौन मुख्यमंत्री बनेगा. मुलायम ने यह भी कहा था कि यह पार्टी उन्होंने मेहनत कर के बनाई है. पिछले चुनाव में लोगों ने उन्हें वोट दिए थे और उन्होंने बेटे को सीएम बनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here