पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के थल सुप्रसिद्ध पौराणिक बालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रामलीला कमेटी थल के पदाधिकारियों ने 28 श्रद्धालुओं के जत्थे को अमरनाथ यात्रा के लिए तिलक लगाने के साथ फूल माला पहनाकर रवाना किया और यात्रा की शुभकामनाएं दी।
श्रद्धालु भोले शंकर के जयघोष के साथ सभी तीर्थ यात्री प्रसन्न दिखाई दिए।
तीर्थ यात्रा दल के नायक जगदीश चंद्र पाठक ने बताया कि क्षेत्र के सुख समृद्धि की मंगल कामना के साथ उनकी यह यात्रा गर्जिया मंदिर, आनंदपुर साहिब, चौमुंडा माता, वैष्णव देवी, शिव कोड़ी, स्वर्ण मंदिर होते हुवे अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद दस दिन में वापस लौटेगी।
इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।




