रिलायंस जियों जो पूरे देश में 4जी स्पीड देने का दावा कर रहा था उसके स्पीड अभी से स्लो पड़ गयी है। गांवों का तो छोड़िए शहरों में जियो की स्पीड में पर ब्रेक लग गया।
जियों अगले तीन महीने और फ्री कॉल, इंटरनेट देगा। पर जैसे ही जियो का न्यू ईयर ऑफर आया तो जियो ठंडा पड़ने लगा। लोगों की माने तो अब जियो से न तो आसानी से फोन मिल रहे है ओर तो और इंटरनेट भी सुस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि जियो से फोन होने में परेशानी हो रही हे और फोन मिल जाने के बाद कॉल बार बार ड्राप हो रही है। ऐसे में लोग अंबानी पर हाय हाय कर रहे है। ऐसे में लोगों का गुस्सा कही जियो के उड़ते गुब्बारे पूरी तरह डूबा न दे।