हरिद्वार – भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा इस्लामिक पैगंबर के बारे में अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद भाजपा के द्वारा 6 साल के लिए उन्हें निलंबित किया गया है।
वहीं जमीयत उलेमा जनपद हरिद्वार के जनरल सेक्रेटरी मौलाना नसीम अहमद कासमी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए और सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है।
वहीं विधानसभा पिरान कलियर से कांग्रेसी विधायक हाज़ी फुरकान अहमद ने भी उनकी निंदा करते हुए कहा कि पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किए जाने से काम नहीं चलेगा। उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कौमी एकता को भाजपा और उसके लोग तोड़ना चाह रहे हैं। और हमारे पैगंबर की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हिंदू मुस्लिम के अलावा कोई मुद्दा नहीं है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी चरम पर है हमारे युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भाजपा मात्र धर्म की राजनीति कर रही है।