अगर आप भी है पोर्न वीडियो के शोकीन तो आपके लिए है बुरी खबर, केंद्र सरकार आने वाले नये साल में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. जिसके चलते चाइल्ड पॉर्न से जुड़ी 5000 से भी ज्यादा वेबसाइट को नये साल के शुरु होते ही बंद कर दिया जायेगा. सरकार इसको ध्यान में रखकर विशेष प्लान बना रही है.गृह मंत्रालय ने 27 दिसंबर को देश के सभी राज्यों के पुलिस ऑफिसर्स की मीटिंग भी बुलायी है और इस तरह की सामग्री जनरेट करने वालों के खिलाफ और इनका प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवायी के लिये सरकार मौजूदा आईटी एक्ट में भी बदलाव भी करने जा रही है.
बता दें कि यह पहल गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही की है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पॉर्न साइट बैन करने के कड़े निर्देश देने के साथ सरकार को इसे लेकर नीति भी बनाने के लिये कहा था. इसके बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है.
सरकार ने पॉर्न से जुड़े 500 कैचवर्ड, हेट कंटेंट और अफवाहों से जुड़े कंटेंट को ट्रैक करने के लिये 100 से भी ज्यादा कैचवर्ड बनाये हैं.
इन कैचवर्ड्स की हेल्प से Youtube,facebook,website और twitter जैसी जगहों पर ऐसे मैटेरियल को हमेशा के लिये बैन कर दिया जायेगा.