

पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट विधानसभा में आरटीओ के आते ही वाहन चालकों और स्वामियों में भय बना रहा था…जिसको लेकर वाहन स्वामी और टैक्सी यूनियन ने इस की समस्या क्षेत्र विधायक फकीर राम टम्टा को बताई…जिसके बाद विधायक फकीर राम टम्टा ने आज यानी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एआरटीओ और टैक्सी यूनियन की बैठक ली… बैठक में टैक्सी यूनियन की समस्या सुनते हुए विधायक टम्टा ने टैक्सी चालकों को परेशान ना करने के एआरटीओ को निर्देश दिए…



