उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिनों में संशोधन किया गया है। अब देहरादून का व्यस्त आढ़त बाजार क्षेत्र का साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार की जगह सोमवार कर दिया गया है।
यह आदेश एक मई से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। बता दे कि, शहरी विकास मंत्री ने हाल ही में भीडभाड़ वाले बाजारों के साप्ताहित बंदी के दिनों में संशोधन करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी की ओर से साप्ताहिक बंदी के दिनों में संशोधन के आदेश पारित कर दिए हैं। इसमें आढ़त बाजार का साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार से बदलकर सोमवार को कर दिया गया है।