अब गोहत्या और लव जेहाद पर हिन्दू युवाओं का पहरा रहेगा

देहरादून। अब लव जेहाद पर हिन्दू युवकों का पहरा रहेगा। उन लोगों को जो लव जेहाद को बढ़ावा देते हैं, दृष्टि में रखा जाएगा तथा मौका मिलते ही उन पर ऐसी कार्यवाही की जाएगी ताकि लव जेहाद और गोहत्या जैसे कारनामे भूल जाएं। इसके लिए विश्व विन्दू परिषद कटिबद्ध है। इसी संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की मासिक बैठक 11 जून को मानस मंदिर बकराल वाला स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन से जुडे दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन, समाजिक कार्य मे विस्तार को लेकर मार्गदर्शिका विशिष्ट पदाधिकारियों द्वारा दी गई। संगठन में मुख्यत उन्हीं कार्यों को करने के लिये कार्यकर्ताओं से कहा जिसमें संगठन व हिन्दू समाज का प्रबल विकास हो संगठन का जो मूल आधार सेवा , सुरक्षा , संस्कार है संगठन का कोई कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी उस रास्ते से विमुख न हो।
इस बैठक मे विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा वर्तमान मे संगठन को बदनाम करने मे कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हुये जो राजनीतिक लाभ की व्यापक आशा से समाज मे बजरंग दल के खिलाफ दुश्प्रचार कर उसे तोड़ने का प्रयत्न कर रहे है जो कभी सफल नही होगा अपितु संगठन हिन्दू हित मे चाहे वह लव जेहाद , गौरक्षा या अन्य कोई भी समाजिक कार्यों के आधार पर विस्तार कर रहा है जिसमें हिन्दू समाज को संगठन से आपार अपेक्षाएँ है जिन्हें पूर्ण करना कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है परन्तु संगठन के नाम पर कोई अगर समाज मे व्यवस्था खराब करता है तो उस पर संगठन सख्ती से पेश आयेगा।
बैठक का संचालन महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया बैठक मे प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक , विभाग संयोजक विकास वर्मा, व्यवस्था प्रमुख कमल बिज्लवाण , सेवाप्रमुख हरीश कोहली , बजरंग दल संह संयोजक उमेश चानना , विक्की मान , विकास सुन्दरियाल, हिमांशु , करण राव, राधे गुप्ता , विकास बग्गा, अभिषेक कीर , नरेश राणा, अजय अरोड़ा , हेमंत , नरेन्द्र चौहान , मनिन्दर कक्कड , अरुण यादव, राहुल चौहान व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here