नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा में करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए है। केजरीवाल का कहना हैं कि कुछ बूथों में आप समर्थकों के वोट कहां गए पता नहीं. लोग शपथपत्र देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ है.

  • केजरीवाल ने पंजाब के नतीजों पर उठाए सवाल
  • ‘सब कह रहे थे कि AAP बहुत अच्छा करेगी’
  • ‘AAP मालवा में आगे सब कह रहे थे’
  • ‘बावजूद मालवा में सारी सीटें कांग्रेस को मिली’
  • ये चीज़ें समझ से परे है:अरविंद केजरीवाल
  • पंजाब के चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल
  • नतीजों का बूथ के हिसाब से परीक्षण किया
  • कहीं EVM के ज़रिए AAP का वोट ट्रांस्फर तो नहीं?
  • EVM के ज़रिए वोट बीजेपी-अकाली को?’
  • ‘अगर EVM से गड़बड़ तो चुनाव का मतलब नहीं’
  • ‘हम कैसे मानें EVM में गड़बड़ी नहीं हो सकती?’
  • ‘कई देशों ने EVM को बैन कर दिया है’
  • ‘EVM पर सवाल उठे तो जवाब ढूंढना चाहिए’
  • पंजाब में आप का 20-25 प्रतिशत वोट अकाली बीजेपी को दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here