अब एक क्लिक पर पता चलेगा, किस अस्पताल में है कितना ब्लड….

पहाड़ की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है स्थिति यह है कि पहाड़ों में कोई डॉक्टर काम  करना नहीं चाहता है, पलायन की एक मुख्य वजह अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था पहाड़ों में ना होना भी है..प्रदेश को बने 17 साल हो चुके हैं लेकिन इन 17 सालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक ठोस नीति अभी तक नहीं बन पाई है….
लिहाजा त्रिवेन्द्र सरकार ने इन सब कमियों को देखते हुए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-ब्लडबैंक, ई-रजिस्ट्रेशन और ई-मेडिसिन की शुरुआत आज दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल में की गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सुविधा का शुभारंभ किया.. इस योजना के शुरू होने के बाद, अब प्रदेश के कई अस्पतालों में मरीजों को लंबी लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी ..
वही अब एक क्लिक कर माध्यम से क्या अस्पताल मे ब्लड उपलब्ध है कि नही इसकी जानकारी से लेकर रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा पाएंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे एक बेहतर योजना बताते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में जल्द लागू करने की बात कही है. वहीं सरकार की इस योजना से जिन लोगों को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता था अब उन लोगों के लिए एक क्लिक पर यह पता लग जाएगा कि प्रदेश के किस अस्पताल में कितना ब्लड है ऐसे में वह आसानी से ब्लड ले सकते हैं और साथ ही ब्लड डोनेट करने वाले डोनरो के लिए भी यह अच्छी बात है क्योंकि वह एक क्लिक से प्रदेश की ब्लड बैंकों की स्थिति जान सकते हैं और अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here