अब उत्तराखंड में महापुरुषों की जयंती पर शिक्षा संस्थानों में छुट्टी नहीं होगी

कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की जयंती पर अवकाश न करने का फैसला लिया गया था और अब उत्तराखंड भी इसी राह पर चलने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद  उत्तराखंड में भी स्कूल-कॉलेजों में महापुरुषों की जयंती पर अवकाश नहीं होगी ।

उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि देश और राज्य के महापुरुषों के व्यक्तित्व और गौरवशाली इतिहास छात्रों को रूबरू कराने के लिए इस मौके पर विभिन्न गतिविधियां स्कूल कॉलेजों में आयोजित की जाएंगी।

उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 125वीं जयंती व कारगिल विजय दिवस पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here