उज्जैन। अमेरिका के लॉस एजीलिस एयरपोर्ट पर शाहरूक को हिरासत में लिए जाने के मामले में केद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती तंज करसे हुए कहा कि अब शाहरूक को भारत अच्छा लगने लगेगा।
शनिवार को मध्यप्रदेश पहुंची उमा भारती से पत्रकारों के शाहरूक मामले को लेकर सवाल पछा तो उमा ने कहा कि अब एक बात अच्छी हो जाएगी कि इन लोगों को भारत अच्छा लगने लगेगा। इस मौके पर उमा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
दरअसल, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लव जेहाद, घर वापसी, ‘पीके’ फिल्म का विरोध, गिरजाघरों पर हमले, उत्तर प्रदेश का दादरी कांड जैसी घटनाएं लगातार होने पर शाहरुख खान और आमिर खान ने अलग-अलग मौकों पर चिंता प्रकट की थी. ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा करने वाली केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के छोटे-बड़े नेताओं तक ने खान बंधुओं की चिंता का मजाक उड़ाया. अब ताजा बयान उमा भारती का आया है. हाल ही में देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आमिर खान जैसों को सबक सिखाने की बात कह चुके हैं.