
हल्द्वानी : हल्द्वानी में बढ़ रहे आवारा जानवरो के आतंक पर अब लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि अब नगर निगम हल्द्वानी में एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट शुरू किया जाएगा, जिससे यह कोशिश की जाएगी की शहर में बढ़ते आवारा जानवरो की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. दरअसल यह निर्णय इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि शहर में घूम रहे आवारा पशुओ ने कई ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया है जिससे आम जनता को अपनी जान तक जोखिम में डालनी पड़ी है। रोजाना इस तरह की घटनाये सामने आ रही हैं जिससे आवारा पशुओं की संख्या पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक हो चला है। लिहाज़ा एनिमल बर्थ कंट्रोल की यूनिट हलद्वानी में खुलेगी, यहां उन जानवरो को रखा जाएगा जिनसे बर्थ कंट्रोल किया जाएगा, पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद जानवर को उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा जो उसका आवास और स्वभाव होगा। अधिकारियों के मुताबिक इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि हलद्वानी शहर में आवारा पशुओं के आतंक पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।