अपने ही ट्वीट में फंसे कॉमेडीयन कपिल शर्मा…अब दी ये सफाई

kapil
भष्टाचार में जब खुद कपिल फंसने लग तो मिस्टर कॉमेडियन बैकफुट पर आ गए। अब कपिल शर्मा ने सफाई दी है कि उनकी मंशा सिर्फ भष्टाचार के खिलाफ उठाने की थी। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी,मनसे ओर शिवसेना पर कोई आरोप लगा रहा हूं।
अपने को विवादों में घिरता देख कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दफ्तर  बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी पर घूस मांगने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. बड़ी बात ये कि कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर ट्विट में लिखा कि क्या अच्छे दिन आ गए?  कपिल ने घूस मांगने का आरोप तो लगा दिया लेकिन घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम नहीं बताया. इसके बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया.

बीएमसी सूत्रों से खबर आई की कपिल अवैध निर्माण करवाना चाहते थे और उसके लिए उन्हें जुलाई में बीएमसी से नोटिस भी भेजा गया था और अगस्त में अवैध निर्माण तोड़ा भी गया था. अवैध निर्माण के आरोप पर अभी कपिल शर्मा का जवाब नहीं आया है.

कपिल शर्मा के आरोप के बाद अब बीएमसी की सफाई आई है. इन आरोपों पर बीएमसी ने कहा, ‘कपिल शर्मा उस अधिकारी का नाम बताएं जिसने घूस लेने की बात कही है. इस मामले की जांच कराएंगे और एक्शन लिया जाएगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here