उत्तरखंड अपनी 18-वी वर्षगांठ मना रहा है इस मौके प्रदेश में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाया जा रहा है राज्यपाल के.के. पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह देहरादून स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वंही राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल के.के. पॉल ने पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,कई मंत्री, सांसद, विधायकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। देर शाम देहरादून के परेड ग्राउंड में कई सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा और उत्तराखंड उदय के जश्न पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 फिट का केक भी काटेगे।