पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई है। सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इससे पहले सेना ने बालाकोट में बुधवार को पाकिस्तान की ओर से दागे गए 9 जिंदा मोर्टार को नष्ट किया था।
इससे पहले बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रविवार रातभर मोर्टार शेल दागे। भारतीय सैनिकों ने इसका पुरजोर जबाव दिया। बीते 2 सितंबर को एलओसी के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़े के बाद एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था। सीजफायर उल्लंघन की यह घटना पुंछ सेक्टर की है। सेना ने शहीद सैनिक की पहचान ग्रेनेडियर हेमराज जाट (23) के तौर पर की। सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। जाट राजस्थान के अलवर जिले के निवासी थे और 2017 में सेना में भर्ती हुए थे।