अपनी समस्याओं को लेकर आज किसानों के प्रतिनिधिमंडल दल ने की मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात……..

0
708
देहरादून- विधानसभा में आज किसानों के प्रतिनिधिमंडल दल ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत के साथ गन्ना भुगतान के संबंधित समस्याओं को लेकर मुलाकात की। इस दौरान मंत्री प्रकाश पंत और गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल दल के बीच काफी लंबे समय तक गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर बहस हुई। मंत्री के समक्ष गन्ना किसानों और हरिद्वार जनपद के चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। प्रकाश पंत ने स्पष्ट किया कि सरकार की पहली प्राथमिकता में किसान हैं लिहाजा गन्ने का भुगतान चीनी मिलों को शीघ्र से शीघ्र होगा।
बैठक के  बाद गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि पुराना गन्ने मूल्य का भुगतान अप्रैल तक कर दिया गया है। इसके अतिरिक्ति नवीन गन्ना मूल्य का भुगतान उत्तम चीनी मिल 15 जनवरी तक, और लक्सर चीनी मिल 25 जनवरी तक गन्ना कृषकों को भुगतान करेंगे। 25 जनवरी के बाद पुनः स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इकबालपुर चीनी मिल में रिसीवर तैनात है जो चीनी की बिक्री के पश्चात गन्ने मूल्य के भुगतान करने की प्रक्रिया पर नजर रख रहा है। लक्सर चीनी मिल का पिछला बकाया 42.76 करोड़, नवीन बकाया 93.06 करोड़, इकबालपुर चीनी मिल का पिछला बकाया 124.94 करोड़, नवीन बकाया 50.29 करोड़, उत्तम चीनी मिल का पिछला बकाया 44.85 करोड़ एवं नवीन बकाया 61.89 करोड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here