देहरादून- डीबीएस छात्र संघ ने आज अपनी मांगों कों लेकर अनशन करते हुए कुल सचिव कों ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्र संघ का कहना है कि बार बार कालेज प्रशासन को छात्रों की इस समस्या को लेकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिंन कालेज प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। कहा गया है कि पहले भी बताया जा चुका है कि बीए तृतीय सेमेस्टर, बीएसी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए एमएस सी चतुर्थ सेमेस्टर एंव स्पेशल बैक का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है और इसके चलते छात्र अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने से वंचित है तथा जो रिजल्ट आये है उनमें अंक इतने कम है कि उनसे छात्र बैक पेपर का शिकार बनते जा रहे है। छात्र संघ का कहना है कि जब तक जल्द रिजल्ट घोषित नहीं किये जाते व जिन छात्रों के नम्बर कम है उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दोबारा नहीं हो पाती तब तक वह क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होगें, जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।





