अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एस.एस बी मुख्यालय में योग कार्यक्रम का किया आयोजन।

0
438

अल्मोड़ा/रानीखेत – अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तथा एस.एस बी मुख्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने योग के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। कहा कि सभी को योग अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

वक्ताओं ने कहा कि योग शरीर और मन दोनों के लिए लाम दायक है। इससे सकारात्मक परिवर्तन आते है तथा शरीर निरोगी रहता है। योग के प्रति लोगों तथा जवानों में उत्साह देखा गया।

महाविद्यालय में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत , महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह, संयुक्त मजिस्टेट जयकिशन, डा. ओपीएल श्रीवास्तव, सीएमएस डा. केके पांडे, डा. विजय शील उपाध्याय, डा. एलएम जोशी, प्राचार्य पुष्पेश पांडे सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

उधर एस एस बी मुख्यालय में महानिरीक्षक चांस कीसिंग, उपमहानिरीक्षक पी एस सलारिया, कमांडेट राजेश ठाकुर, कमांडेंट देवानंद कमांडेंट एसएन सिंह तथा कोमल जोशी सहित एसएसबी के जवनों ने योग किया। योग कार्यक्रम आयुष विभाग के तहत आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here