अल्मोड़ा – रानीखेत के राजकीप चिकित्सालय में अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षा को देखते हए आग से बचाव तथा अग्निशमन यंत्रों के संचालन की जानकारियां दी गई।
अग्निशमन अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने अस्पताल में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों की बारीकियों की जानकारियां दी।
उनके द्वारा आग बुझाने के तरीकों को बताया गया। अग्निशमन अधिकारी ने सी एम एस डा. के.के पांडे के साथ आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की जानकारी दी तथा आग से बचाव के तरीके बताये।
इस दौरान चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अग्निशमन विभाग टीम में लीडिंग फायर मैन केशवदत्त तिवारी, कासिम अली तथा सुंदर सिंह शामिल रहे।