अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन, संत समाज कार्रवाई का कर रहा स्वागत।

हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के सख्त निर्देश देने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन एक्शन मोड़ पर नजर आ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों की सरकारी संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। पहले चरण में आरटीओ चौराहे से लेकर भारत माता मंदिर तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। आज दूसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा रोटी बेलवाला में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। संत समाज भी इस कार्रवाई पर शासन और प्रशासन का धन्यवाद दे रहे हैं।

हरिद्वार में कुंभ अर्धकुंभ और कई बड़े स्नान पर्व होते हैं इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। मगर अवैध अतिक्रमण होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है। इसी को देखते हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। आज रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। आगे यहां पर अतिक्रमण ना हो इसको लेकर एचआरडीए के माध्यम से फेंसिंग का कार्य किया जाएगा और होमगार्ड की तैनाती भी होगी। रोड़ी बेलवाला मेला क्षेत्र में आता है, यहां पर स्नान पर्व पर काफी संख्या में भीड़ आती है।

संत समाज जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रशंसा कर रहा है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि का कहना है कि प्रशासन द्वारा यह अभियान जनता की सुविधा के लिए है अगर किसी को थोड़ा बहुत नुकसान भी होता है तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि इससे लाखों की संख्या में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा भी होगा। प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के बाद ध्यान भी रखना होगा जिससे आगे अतिक्रमण ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here