पौड़ी – पौड़ी नगरपालिका क्षेत्र और एन एच 534 पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगा जिला प्रशासन का डंडा शुक्रवार को पौड़ी में संयुक्त रूप से चिह्नीकरण का कार्य किया गया।
पौड़ी नगरपालिका क्षेत्र और मुख्य सड़कों पर स्थानीय लोगों व फेरी वालों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने चिह्नीकरण करने की कार्यवाही के साथ ही जल्द इनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। राजस्व विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के संयुक्त चिह्नीकरण के बाद अतिक्रमण करने वाले लोगों का चिह्नीकरण करते हुए आने वाले समय में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिनके द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है।
कानूनगो संजय नेगी ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिह्नीकरण का कार्य किया जा रहा है जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर निर्माण किया गया है उनके खिलाफ अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।