अजय भट्ट का लेटर बम, सियासत में खलबली !

उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने लेटर के बहाने मुख्यमंत्री के चेहतो पर साधा निशाना, संगठन अब सरकार से जवाब लेने के मूड में दिख रहा है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि संगठन व सरकार के बीच शिकवे और शिकायतों का दौर शुरू हो गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के इस लेटर ने उत्तराखंड की सियासत में तूफान ला दिया है और लोग इस लेटर के कई मायने निकाल रहे है। दरअसल अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना को संचालित कंपनी दुवारा राज्य स्थापना दिवस के मोके पर बंद किये जाने की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की। लेटर में अजय भट्ट ने लिखा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना अचानक बंद होने से मरीजों को तो दिक्कते आई थी, साथ ही सरकार की छवि भी ख़राब हुई है। भले ही उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा, परन्तु कुछ लोग अजय भट्ट के इस लेटर के कई मायने निकाल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here