अचानक आसमान में दिखे लड़ाकू विमान, लोगों में सनसनी!

उतराखंड : गुरुवार को सुरक्षा चौकसी के मद्देनजर उत्तराखंड से लगी चीन की सीमा पर वायुसेना जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान दो लड़ाकू सुखोई विमानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ किया।

बड़ी बात यह है कि दो-दो बार दोनों विमान रनवे पर उतरे और टच करने के बाद तुरंत आसमान में उड़ गए। सूत्रों का कहना है कि दोनों विमान पहाड़ों की ओर उड़े थे और चीन सीमा के आसमान के इलाका जायजा लेकर वापस लौट गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी। सुबह करीब सवा दस बजे अचानक आसमान में लड़ाकू विमान मंडराने से लोग हैरत में पड़ गए। पर्वतीय इलाकों में भी लड़ाकू विमान मंडारने लोग घबरा गए। कुछ देर बाद विमान लौट गए. शाम तक बड़े मालवाहक विमान के भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंडिंग की सूचना है। सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट प्रबंधन के अफसर कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here