हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने पैदल सत्याग्रह अभियान चलाया है।
जिसके अंतर्गत रुड़की सिविल लाइन से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय तक उन्होंने नारेबाजी कर पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान विधानसभा पिरान कलियर से कांग्रेसी विधायक हाजी फुरकान अहमद किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता महानगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष कलीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत अग्निपथ योजना को रद्द करें और यदि सरकार इस योजना को रद्द नही करती है तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।