देहरादून – उत्तराखंड में आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती प्रक्रिया गढ़वाल के कोटद्वार और कुमाऊं के रानीखेत में हो रही है।
कोटद्वार में 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के 60 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं रानीखेत में 20 से 31 अगस्त तक 11 दिनों की भर्ती के लिए 30684 पंजीकरण हुए हैं। जिसमें कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के युवा हिस्सा लेंगे।
इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह योजना राष्ट्र के हित में चलाई गई योजना है जिसका उत्तराखंड में विधिवत शुभारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के हजारों लोगों को सेना में जाने का अवसर प्रदान होगा।