पिथौरागढ़ – भारत सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना चलायी जा रही है, जिसको लेकर युवाओं में काफी असमन्जस बना हुआ है। उनको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी/ज्ञान नही होना परिलक्षित हो रहा है जिस कारण वह प्रदर्शन करने को उतारू हो रहे हैं।
इस प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आज पुलिस कार्यालय में जनपद के विभिन्न कोचिंग/शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों को अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनसे अपेक्षा की गयी कि वे उनके शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को उक्त योजना के सम्बन्ध में सही जानकारी दें ताकि युवा अपने भविष्य को लेकर सही व सुरक्षित निर्णय ले सकें।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया कि यदि युवाओं को आदोलनात्मक कार्यवाही करनी है तो वह पुलिस प्रशासन से अनुमति लेकर चिन्हित स्थल पर, संवैधानिक तरीके से शान्तिपूर्वक आन्दोलन करें तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करें। युवाओं द्वारा आन्दोलन के दौरान किसी प्रकार के गलत कदम उठाये जाने पर उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है।