अग्निपथ योजना के विरोध मे कांग्रेसियों ने दिया धरना।

देहरादून/डोईवाला – जहां भाजपा नेता अग्निपथ योजना के लाभ गिना रहे हैं, तो वही कांग्रेस अब इस योजना को लेकर भाजपा को लगातार घेरने में जुटी है।

आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर डोईवाला के जौलीग्रांट चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सत्याग्रह कर आंदोलन का बिगुल फूंका, वहीं कांग्रेस ने मांग करी कि सरकार इस योजना को तुरंत वापिस ले, अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।

केंद्र सरकार पर बरसते हुवे कांग्रेसी नेता मोहित उनियाल व गौरव सिंह ने कहा कि देश में जिस तरह से हिटलर शाही सरकार चल रही है, उसको आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। चाहे वह नोटबंदी हो जीएसटी, इन कानूनों से सरकार ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है और अब सरकार युवा बेरोजगार नौजवानों को गुमराह कर अग्निपथ योजना थोपना चाह रही है।

जबकि भाजपा के बडे नेता इस योजना को फायेदमंद बता रहे हैं और चार साल की नौकरी के बाद भाजपा कार्यालयों में गार्ड की नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो कि भारत के युवाओं के साथ सरासर धोखा है, आज कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पुरे देश मे सड़कों पर उतर कर इस योजना के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और इस योजना को वापस लेने की मांग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here