पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जनपद में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती किए जाने के विरोध में पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट बेरीनाग शहीद चौक में कांग्रेस नेता सहित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आखिर 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर आकर खड़ा हो जाएगा और भाजपा के नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही उनका अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।



