अगले बरस तू जल्दी आनाः गणेश विसर्जन आज,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

_rz_lagraj10

अनंत चतुर्थी के मौके पर आज मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग हिस्सों में विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा का विसर्जन होगा.लोग आज अपने-अपने गणपति को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विदा कर रहे हैं. मुंबई में लाखों भक्तगण धूम-धाम से गणपति को विसर्जित कर रहे हैं. सुबह नौ से दस बजे के बीच लालबाग़ के राजा की विदाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद पूरे दिन छोटी प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलती रहेगी.

मुंबई के लालबाग राजा का विसर्जन अनोखी तकनीक से होगा. मरीन इंजिनीयरिंग का इस्तेमाल करते हुए गुजरात की एक शिपिंग कंपनी से लालबाग के राजा के मंडल ने हाइड्रॉलिक लिफ्ट का प्लेटफार्म बनवाया है. इसमें बाप्पा के भव्य मूर्ति को समंदर में तीन बार विधिवत तरीके से डूबा कर विसर्जित कर सकते है. इससे मूर्ति का नुकसान भी नहीं होगा और जोखिम भी कम है. गौरतलब है कि इस पर्व की खूबसुरती को मुंबई में देखने के लिए देश-विदेश सेलाखों लोग आते हैं. विसर्जन के दौरान भी काफी भीड़ होती है और इसके मद्देनजर सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की विशेष रिजर्व टीमें भी रखी गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here