अगर हो चुके हैं घर के वास्तुदोष से परेशान, तो करे ये उपाए!

अगर घर में वास्तुदोष होता है, वहां रहने वालों की सेहत के साथ-साथ उनकी आय, करियर हर जगह  उसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे वास्तुदोष से बचने के लिए घर के मेन गेट के दाईं तरफ केले का पेड़ और बाईं तरफ तुलसी का पौधा लगाएं। कुछ उपायों का प्रयोग करके घर के वास्तुदोषों से छुटकारा पाया जा सकता है।  अगर आप बाहर ये पौधे लगाना संभव नहीं तो  वास्तुशास्‍त्र में कुछ ऐसे अक्षर बताए गए है, जिसे सही जगह पर लिखने मात्र से ही वास्तुदोष दूर हो जाता है।

  • घर का उत्तरी भाग वास्तु दोष से पीड़ित है तो इस दिशा में एक सादे कागज पर ‘अ’ लिखकर चिपका दें।
  • दक्षिण दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘म’ अक्षर लिखकर चिपका दें।
  • पूर्व दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘चन्द्र बिन्दु’ लिखकर चिपका दें।
  • पूर्व दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘ऊँ’ लिखकर चिपका दें।
  •  उत्तर पूर्व दिशा की अोर मुख करके पानी पीएं।
  •  खाना खाते वक्त प्लेट को दक्ष‌िण पूर्व दिशा की अोर रखें अौर अपना मुख पूर्व की तरफ करना चाहिए।
  •  मेन गेट पर देवी लक्ष्मी, श्रीगणेश, कुबेर, स्वास्त‌िक, ओम, मछली, कछुआ आदि लटकाएं। इनको मुख्य द्वार पर लटकाने से नकारात्मक उर्जा का घर में आगमन नहीं होता।
  •  रसोई घर के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए अग्न‌ि कोण अर्थात दक्ष‌िण पश्च‌िम दिशा में लाल रंग का बल्ब लगाकर उसे सुबह अौर शाम अवश्य जलाएं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here