देहरादून- अगर आपके बैंक से जुडे़ काम बचे हैं तो उन्हें समय रहते निपटा लें। क्योंकि 21 से 26 दिसंबर के बीच बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल और छुट्टियों के कारण बैंक छह दिन में केवल एक ही दिन खुलेेंगे। वेतन समझौते की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। इस कारण ज्यादातर बैंकों का काम प्रभावित रहेगा।
बैंक कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक नवंबर 2017 को सरकार की ओर से वेतन समझौते की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, अभी तक मांग पूरी नहीं की गई है। इसके विरोध में 21 दिसंबर को बैंक यूनियन की हड़ताल रहेगी। जबकि, 22 को चैथा शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेेंगे। 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे। जबकि, 25 को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी और 26 दिसंबर को बैंक यूनियन की देशव्यापी हड़ताल रहेगी।