कोहरे और ठंड ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है वहीं यातायात के साधनों की गति पर भी ठंड की मार पड़ी है। अगर आप भी इन दिनों यात्रा कर रहे है तो पहले देख ले कि आप जिस गाड़ी से जाएंगे वो आज चल रहा है या नही।
जी हां कोहरे ने जहां रेलगाड़ियों के पहियों को जाम लगा दिया है वहीं हवाई यात्रियों को भी ठंड में घंटो फ्लाइट के इंतजार में बिताने पड़ रहे है।कोहरे की वजह से कई रेलगाड़िया और हवाईजहाज के समय बदल दिए गए है। वहीं कई रेलगाड़ियां इन दिनो रद्द की गई है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘52 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते 12 ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.’ मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन चढ़ने के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है. उन्होंने बताया, ‘अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.’ शुक्रवार का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 7.9 और 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत उत्तर भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों पर घने कोहरे के कारण हजारों यात्री फंसे हुए हैं. गुरुवार को भी 55 ट्रेनें देरी से चल रही थीं जबकि 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.