अगर आप बाहर निकले तो होगा आपका मुंह काला…

pollution_2366634f
दिल्ली में प्रदूषण अपनी सारी हदे तोड़ चुका है। आलम ये है कि अगर आप घर से बाहर निकलते है तो ज़ालिम कार्बन आपका मुंह काला कर देगा।  स्कूल बंद किए जा चुके है। दिल्लीचासियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि अब इसको कम करने के प्रयास सब फीके लग रहे है।

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के तहत संचालित स्कूलों को भारी धुंध एवं प्रदूषण के कारण आज यानी शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पिछले 17 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे खतरनाक धुंध है. एसडीएमसी में विपक्ष के नेता सुभाष आर्य ने कहा, “तीनों नगर निगम के तहत सभी स्कूलों को आज भारी धुंध और प्रदूषण के कारण बंद रखा जाएगा. स्कूल बंद रखने का आदेश फिलहाल एक दिन के लिए है. स्थिति के मुताबिक हम उन्हें बाद में भी बंद रखने का निर्णय करेंगे.” दक्षिण दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब दस लाख छात्र पंजीकृत हैं.
दक्षिण दिल्ली के पूर्व महापौर आर्य ने कहा, “दिल्ली में भारी प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. चूंकि सुबह के समय में धुंध खतरनाक होती है, इसलिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया गया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here