अगर आप धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो नहाने के पानी में डाले ये चीज…! पढ़ें और शेयर करें

    किस्मत तेज करने के उपाय

योग और आयुर्वेद में स्नान के बहुत फायदे बताए गए है , त्वचा की सफाई का काम स्नान ही करता है। अच्छा स्नान करने से जहां थकान और तनाव घटता है साथ ही मन को प्रसन्ता और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है ।

सुबह जल्दी नहाये :- सुबह किया गया स्नान असीम सुख देने वाला स्नान माना जाता है। रात को सोते वक्त कुछ लोगों के मुंह से निरंतर लार टपकती रहती है, जिससे पूरा शरीर अशुद्ध हो जाता है। ऐसी लोगों को रोज उठते ही स्नान कर लेना चाहिए।

इच्छा पूरी करने के लिए :- अगर नहाते समय यह उपाय कर लिया जाएं तो हर अधूरी इच्छा हो सकती है पूरी। 14 दिन अवश्य करें, जल्द ही आप स्वयं फर्क महसूस करेंगे। नहाने के पानी में इलायची या केसर डालकर स्नान करने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है।

दूध और पानी :- मनचाहे आभूषणों की चाह रखने वाले व्यक्ति को दूध और पानी मिलाकर स्नान करना चाहिए इससे शारीरिक ऊर्जा और आयु में वृद्धि होती है लेकिन यह स्नान सुबह न करके रात को करना चाहिए । अगर नहाने के पानी में तिल डालकर नहाया जाये तो नहाने वाले का भाग्य प्रभावशाली बनता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here