अगर आपको भी है नजर दोष तो इस कालाष्टमी (7 मई 2018) को करे शिव जी के इस अवतार की पूजा.!!!

हिन्दू शास्त्रों केअनुसार नजर दोष लगाना आम बात है। लगभग हर परिवार में बुरी नजर दोष निवारण के उपाय किए जाते है। कोई जुटे पटकता है कोई मिर्चे चटकाता है अगर,आपको भी है नजर दोष तो आने वाली 7 मई 2018 को कालाष्टमी के दिन घर में अष्ट भैरव की पूजा करवाने से ख़तम हो जायेगा आपपे लगा नजर दोष।
ज्योतिषियो के अनुसार कालाष्टमी के दिन पूजा करने के होते है अद्भुद लाभ। तो आइये जानते है कालाष्टमी पर नजर दोष निवारण के लिए की जाने वाली पूजा लाभ ।
पितृ दोष की परेशानियों से मिलती है मुक्ति.
खुशहाल जीवन और सौभाग्य की प्राप्ति.
आर्थिक और मानसिक परेशानियों से मुक्ति साथ ही सभी बीमारियों से मुक्ति

इस पूजा के लिए आपको चाहिए होगा :- प्रसाद ,लटकाने के लिए नजर बट्टू , 5 कौड़ी शंख

कालाष्टमी के देवता काल भैरव को समर्पित है, जो भगवान शिव के रूद्र अवतार हैं।श्री भैरव के अनेक रूप हैं जिसमें प्रमुख रूप से बटुक भैरव, महाकाल भैरव तथा स्वर्णाकर्षण भैरव प्रमुख हैं।अष्ट भैरव के सभी रूप दिखने में अलग-अलग होते हैं और उनके वाहन भी अलग होते हैं।
ऐसा भी माना जाता है कि कालाष्टमी के दिन कालभैरव की पूजा करने से पारलौकिक ऊर्जाओं से मुक्ति दिलवाती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here