समाजवादी का कलह कब थमेगा ये तो नही पता पर खबर है कि । सख्त मुलायम ने सरेंडर कर दिया है। सूत्रो के हवाले से खबर है कि मुलायम अखिलेश की शर्ते मानने को तैयार हो गए है।
सूत्रों के मुताबिक, अमर सिंह और चाचा शिवपाल को लेकर अखिलेश ने जो शर्तें रखीं थी उनके सामने मुलायम सिंह झुक गए हैं। जल्द ही अमर सिंह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही पार्टी के शिवपाल यादव भी यूपी अध्यक्ष पद छोड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिए मुलायम गुट ने अखिलेश यादव के आगे घुटने टेक दिए हैं। यही नहीं मुलायम सिंह यादव ने टिकट बांटने का अधिकार भी अखिलेश को देने का भी फ़ैसला कर लिया है।
वहीं, आज शिवपाल यादव अखिलेश यादव से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जल्द ही दोनों मुलायम सिंह यादव से मिलने जाएंगे।