अखिलेश को दिया करारा झटका, मुयायम ने घोषित किए 325 प्रत्याशियो के नाम

mulayam-singh-yadav

यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में उत्तरप्रदेश में सत्ता में बैठी पार्टी सपा समाजवादी पार्टी में कलह थम नही रहा। आम सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह ने यूपी के 325 प्रत्याशियो के नाम की घोषणा कर दी है। खबर है कि मुयायम ने सीएम अखिलेश के कुछ करीबियों को टिकट न देकर करारा झटका दिया है।

एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप का टिकट काट दिया है और उनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट मिला है. इसके साथ ही अयोध्या से पवन पांडे का टिकट काट दिय़ा गया है.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 28 फरवरी से पहले होगा. इसके साथ ही नेताजी ने कहा कि चुनाव से पहले सीएम की घोषणा नहीं होगी.

पार्टी ने 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया है। इन सीटों को लेकर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि पार्टी कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन की सूरत में ये सीटें छोड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में जोश तो है लेकिन एकता है क्या? उन्होंने कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव की अहमियत बताते हुए कहा कि जो यूपी जीतता है वो दिल्ली भी जीतता है। पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, ‘आप कार्यकर्ताओं को बधाई। आपमें बड़ा जोश है लेकिन एकता है क्या? हम बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे है। जो यूपी जीतता है वो दिल्ली जीतता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा। मार्च में बोर्ड एग्जाम हैं इसलिए चुनाव फरवरी में होगा, उम्मीदवार भी हम जल्दी से जल्दी घोषित करेंगे।

 

Tags: @#mulayam@#@#members@# name list@#akhilesh yadav

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here